आतंकी हमले में निर्दोषों की हत्या की निंदा
पोटका में प्रबुद्ध नागरिकों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के सिंदूर ऑपरेशन का समर्थन किया गया। ग्रामीणों...

पोटका। अंचल के प्रबुद्ध नागरिकों ने बीते दिन आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया और कड़ी निंदा की। मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भारतीय सैनिकों द्वारा किये गए सिंदूर ऑपेरशन को सही ठहराया गया। मौके पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, भारत माता की जय का नारा लगाया। इस अवसर पर मुखिया सुखलाल सरदार, सुनील कुमार डे, पोलटू मंडल, कृष्णपद मंडल, श्रीकांत सरदार, मृणाल पाल, निताई महाकुड़, महेश बियानी, महानंद रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।