OnePlus का नया पैड, मिल सकती है 12140mAh की बैटरी, डिस्प्ले 13.2 इंच का oneplus pad 2 pro features and specifications leaked ahead of launch may come with 12140mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad 2 pro features and specifications leaked ahead of launch may come with 12140mah battery

OnePlus का नया पैड, मिल सकती है 12140mAh की बैटरी, डिस्प्ले 13.2 इंच का

वनप्लस पैड 2 प्रो जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस पैड के फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार पैड 13.2 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें कंपनी 12,140mAh की बैटरी भी दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus का नया पैड, मिल सकती है 12140mAh की बैटरी, डिस्प्ले 13.2 इंच का

वनप्लस मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग पैड का नाम- OnePlus Pad 2 Pro है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार यह पैड जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वनप्लस पैड 2 प्रो को लेकर एक नई लीक आई है, जिसमें इस नए पैड के करीब-करीब सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी गई है। पैड 12,140mAh की बैटरी, 16जीबी तक की रैम और 13.2 इंच के डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स के साथ आ सकता है।

इन फीचर के साथ आ सकता है वनप्लस पैड 2 प्रो

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस पैड में 3.4K रेजॉलूशन के साथ 13.2 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला हो सकता है। पैड में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले में आपको छोटा, पिल-शेप कटआउट देखने को मिल सकता है। पैड चार वेरिएंट- 8जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे सकती है।



टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार पैड में ऑफर की जाने वाली बैटरी 12,140mAh की हो सकती है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए पैड में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। ओएस की बात करें, तो पैड ऐंड्ऱॉयड 15 और ColorOS 15 पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले और Sony कैमरा वाला 5G फोन केवल 16,999 रुपये में; गजब की डील

इस पैड का वजन 675 ग्राम हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस पैड में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, 6, 5 दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस पैड में यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट टाइप-C भी देखने को मिल सकता है। लीक में पैड का जो फोटो शेयर किए गया है, उसके अनुसार यह दो कलर ऑप्शन - डीप सी ब्लू और ग्लेशियर सिल्वर में आ सकता है। माना जा रहा है कि वनप्लस के इस पैड की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा और ऐपल आईपैड प्रो लाइनअप से हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके फीचर्स को ऑफिशियली टीज करना शुरू करेगी। पैड की कीमत के लिए आपको लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।