कर्व्ड डिस्प्ले और Sony कैमरा वाला 5G फोन केवल 16,999 रुपये में; गजब की डील
कम कीमत पर कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल Sony कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO Z9s 5G पर तगड़ी डील का फायदा मिल रहा है। Amazon पर इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है और नया प्रीमियम फील वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO Z9s 5G पर बेहतरीन डील का फायदा दिया जा रहा है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है और इसपर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का बेनिफिट दिया जा रहा है। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
iQOO Z9s 5G के मुख्य हाइलाइट्स की बात करें तो यह फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के अलावा 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन के बैक पैनल पर Sony IMX882 कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) ते साथ मिलता है और यह IP64 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास ऑफर्स के साथ खरीदें iQOO Z9s 5G
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर iQOO Z9s 5G को 18,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को खरीदने के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान किया जाए तो 2000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट EMI और कैशबैक जैसे ऑप्शंस भी मिल रहे हैं। ग्राहक चाहें तो पुराने फोन के साथ एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से ग्राहकों को 18,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। iQOO Z9s 5G दो कलर ऑप्शंस- ऑनेक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट में उपलब्ध है।
ऐसे हैं iQOO Z9s 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.77-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग स्मूद होती है। कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।