Grand Inauguration of Martyrs Fair in Hapur - A Tribute to Freedom Fighters शहीद मेला: शहीदों नमन कर मेला का हुआ उद्घाटन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGrand Inauguration of Martyrs Fair in Hapur - A Tribute to Freedom Fighters

शहीद मेला: शहीदों नमन कर मेला का हुआ उद्घाटन

Hapur News - एक माह तक चलेगा शहीद मेला एक माह तक चलेगा शहीद मेलाएक माह तक चलेगा शहीद मेलाएक माह तक चलेगा शहीद मेलाएक माह तक चलेगा शहीद मेलाएक माह तक चलेगा शहीद मेल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
शहीद मेला: शहीदों नमन कर मेला का हुआ उद्घाटन

हापुड़ संवाददाता। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद मेला का शनिवार की रात को धूमधाम से शुभारंभ किया गया। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित छावनी वाले और श्री चंडी मंदिर समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शहर के गणमान्य लोगों ने शहीदों को नमन किया। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपल के पेड़ पर अंग्रेजों ने दौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में बी शहीदों की शहादत की साक्षी है। यह पेड़ वर्ष 1975 तक उपेक्षित ख़ड़ा रहा, लेकिन 10 मई 1975 को पत्रकार स्वर्गीय कैलाश अाजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया।

वर्ष 1976 में दस मई से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में एक माह तक शहीदों की याद में केवल हापुड़ में ही यहीं मेला लगता है। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित छावनी और सचिव मुकुल त्यागी एडवोकेट ने बताया कि यह मेला एक माह तक लगेगा। इस मेले में 17 मई को शहीदों की याद में विराट कवि सम्मेलन होगा, 31 मई को सूफी नाइट होगी। इसके अलावा शहीदों की याद में कई अन्य देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर श्री चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता टायर वाले, नानक चंद शर्मा, अनिल आजाद एडवोकेट, आशुतोष आजाद, दीपक शर्मा, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, लोकेश छावनी वाले, विशाल गुप्ता, अरविंद शर्मा, विक्की, मनोष मक्खन, राजीव गर्ग दत्तियाने वाले,वीरेंद्र गर्ग बिट्टू, ज्ञानेंद्र त्यागी, मनीष गर्ग नीटू, समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।