भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा शिविर
भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा शिविर

चानन, निज संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल 2025 से चल रहे शिविर के तहत शनिवार को लाखोचक पंचायत महादलित टोला रामसीर के अलावा महेशलेटा, खुटूकपार, इटौन एवं मलिया पंचायत के अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों की भीड़ ज्यादा हो इसके लिए बीडीओ प्रिया कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा पहले ही डोर टू डोर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि यह शिविर अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के लोगों के लिए लगाया जा रहा है। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।
शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना, साथ ही अभियान के दौरान जो छूट गए है, उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्लान के अनुसार सुबह 08 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तावित टोले में विोष विकास शिविर के पूर्व ही योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाईन व ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन करने के लिए वरीय अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। शिविर में दर्जनों योजनाओं का मिला लाभ : बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूल में दाखिला, लाभुकों को आंगनबाडी केन्द्र से जोड़ना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, मनरेगा जॉब कार्ड, पीएम जन धन योजना , बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, अनुसूचित जाति/ जनजाति टोला में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, लोहिया अभियान, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदान की जानकारी दी गई। शिविर में विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आशा सहित प्रखंडस्तरीय कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।