मदर्स डे की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
मदर्स डे की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जीवन में ममता की सबसे सुंदर मूरत मां होती है। उनकी त्याग और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मदर्स डे की पूर्व संध्या पर लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार के निर्देशन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने ममतामयी मां के सम्मान में कसीदे गढ़ सबको भावुक कर दिया। स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि मां हर दर्द की दवा होती है। मां दुआओं की विशाल हृदय हैं। दुनियां में मां की कृपा से ऊपर कुछ भी नहीं है। मां है तो सब कुछ है कार्यक्रम में मौजूद माताओं ने बच्चों के हर शब्द पर भावुक होती रही।
मां खुद के सम्मान में छोटे छोटे बच्चे के प्यारी प्यारी आवाज से मंत्रमुग्ध होती रही। कार्यक्रम का संचालन छात्र अनुकल्प एवं संकल्प ने संयुक्त रूप से किया। तू कितनी अच्छी है..! प्यारी प्यारी है.. ओ मां....मेरी मां। इससे पहले लाल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी व अन्य शिक्षिका मां ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ की। छात्रा अनुप्रिया व आर्यशी ने मां को सरस्वती की प्रतिमूर्ति बताई। उसने मां को ममता की मंदिर और उन्हें जन्मों का संगम करार दी। छात्रा वैष्णवी व सलोनी की जोड़ी ने तू पास बुलाती है, तू कितना रुलाती है..याद तुम्हारी जब जब मुझको आती है, मां...ओ..मेरी मां..गीत की प्रस्तुति दी। इस गीत ने सबको भावुक कर दिया। इसके अलावा माताओं के सम्मान में मंच पर नन्हे बच्चों के भाव नृत्य ने उन्हें भावविह्वल कर दिया। मदर्स डे पर बच्चों ने मां के सम्मान में पेंटिंग तैयार की और उन्हें समर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।