Gas Pipeline Work Disrupts Water Supply in Deoria 200 Homes Affected क्षतिग्रस्त हुआ जलकल का पाइप, घरों में जलापूर्ति बाधित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGas Pipeline Work Disrupts Water Supply in Deoria 200 Homes Affected

क्षतिग्रस्त हुआ जलकल का पाइप, घरों में जलापूर्ति बाधित

Deoria News - देवरिया में रसोई गैस पाइप डालने के दौरान जलकल का पाइप तीन जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे करीब 200 घरों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। लोग पानी की कमी से परेशान हैं और हैंडपंप का सहारा ले रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
क्षतिग्रस्त हुआ जलकल का पाइप, घरों में जलापूर्ति बाधित

देवरिया, निज संवाददाता। रसोई गैस के लिए पाइप डालने के दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में तीन जगह जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पानी बर्बाद होने के साथ ही करीब दो सौ घरों में जलापूर्ति भी प्रभावित हो गई है। घरों में पानी न आने से लोगों को पानी की समस्या बढ़ गई हैं, लोगों को आवश्यक कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है। शहर में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस पाइप के लिए मशीन के जरिए जमीन में खुदाई कर पाइप को डाला जा रहा है, जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है।

शहर में इन दिनों भीखमपुर रोड व परशुराम चौक के पास गैस पाइप लाइन का काम चल रहा है, जिससे इन जगहों पर जलकल का पाइप भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। भीखमपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास कबाड़ गली व सौरभ एजेन्सी के पास तथा परशुराम चौक व सीसी रोड स्थित हनुमार मंदिर के पास गैस पाइप लाइन डालने के दौरान गुरूवार की शाम को जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब दौ सौ घरों की जलापूर्ति बाधित हो गई। शुक्रवार को पूरे दिन लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा, आवश्यक कार्यों को निपटाने के लिए लोग हैण्डपम्प व मोटर के सहारे घरों में जलापूर्ति किए। क्षतिग्रस्त इन पाइपों को ठीक करने के लिए शनिवार की शाम तक कर्मी जुटे रहे, लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। वहीं पिड़रा चौराहे के पास भी एक जगह जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी हुई। डेढ़ माह पूर्व क्षतिग्रस्त हुआ पाइप नहीं हो सका है ठीक शहर के नाथ नगर मोहल्ले में जलकल का पाइप पिछले डेढ़ महीने पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। जलापूर्ति बाधित होने से मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या बढ़ गयी है। लोग मोटर के सहारे घरों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। जलकल कर्मियों की मानें तो पाइप के क्षतिग्रस्त को ठीक कर दिया गया है, लेकिन अभी जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।