lodipur massacre witness murder in bihar rajgir biharsharrif nalanda आंखें निकाल लीं और दांत तोड़ डाले; बिहार के चर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह का मर्डर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newslodipur massacre witness murder in bihar rajgir biharsharrif nalanda

आंखें निकाल लीं और दांत तोड़ डाले; बिहार के चर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह का मर्डर

लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह मिथलेश यादव उर्फ मिठू यादव के परिजन रोहित कुमार ने बताया कि वह एक मई को अचानक गायब हो गया था। दो मई को थाने में आवेदन दिया गया था। 6 मई को एफआईआर करायी गयी थी। इतने दिनों में भी पुलिस उसे तलाश नहीं कर पायी। शनिवार को उसका शव मिला।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, राजगीरSun, 11 May 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
आंखें निकाल लीं और दांत तोड़ डाले; बिहार के चर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह का मर्डर

बिहार के बहुचर्चित लोदीपुर नरसंहार के गवाह की नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतक परशुराम यादव का पुत्र 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव उर्फ मिठू यादव है। शनिवार को उसकी लाश गांव के पास ही बने पंचायत सरकार भवन के महिला शौचालय में लटकती हुई बरामद की गयी। हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी है। उसकी आंखें निकली हुई हैं। दांत टूटे हुए हैं। नरसंहार में मिठू के दो भाइयों की हत्या हुई थी। उसे भी गोली लगी थी। हालांकि, वह बच गया था। वह एक मई से गायब था। शनिवार को शौचालय से निकल रही बदबू के बाद दरवाजा खोला गया तो उसकी लाश मिली। पंचायत भवन में नाईट गार्ड भी तैनात है। इसके बाद भी 10 दिनों से लाश वहां पड़ी थी। लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं।

लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह मिथलेश यादव उर्फ मिठू यादव के परिजन रोहित कुमार ने बताया कि वह एक मई को अचानक गायब हो गया था। दो मई को थाने में आवेदन दिया गया था। 6 मई को एफआईआर करायी गयी थी। इतने दिनों में भी पुलिस उसे तलाश नहीं कर पायी। शनिवार को उसका शव मिला।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

उसके दो भाईयों धीरेन्द्र यादव व शिवेन्द्र यादव की पूर्व में हत्या हो चुकी है। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन कर बताया कि पंचायत भवन में शव मिला है। उसकी पहचान लापता मिठू के रूप में की गयी है। कई दिन पहले ही हत्या किये जाने की आशंका है। इस वजह से बॉडी खराब हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की मेधा सूची में नहीं आया नाम, परेशान युवक ने दी जान
ये भी पढ़ें:लेडीज स्पेशल पिंक बस का मिल रहा परमिट, बिहार के 4 शहरों में कब से चलेंगी; जानें