मेधावी छात्रों को डीएम व विधायक ने किया सम्मानित
Deoria News - बरियारपुर (देवरिया) में शनिवार को 23 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने छात्रों को मेडल, घड़ी और साइकिल से सम्मानित किया।...

बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक बनरहा टोला में शनिवार को हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 मेधावी छात्रों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने छात्रों को मेडल, घड़ी व साइकिल देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र मेहनत के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रामपुर कारखाना विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है और कई योजनाएं जैसे कस्तूरबा विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय व अभ्युदय कोचिंग गरीब छात्रों के लिए शुरू की गई हैं।
समारोह का आयोजन सभासद प्रतिनिधि शैलेश प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष किरन राजभर, ईओ अमिताभ मणि त्रिपाठी समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।