Deoria School Hosts Honors Ceremony and Career Counseling for Bright Students मेधावियों का हुआ सम्मान, कैरियर काउंसलिंग आयोजित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria School Hosts Honors Ceremony and Career Counseling for Bright Students

मेधावियों का हुआ सम्मान, कैरियर काउंसलिंग आयोजित

Deoria News - देवरिया में युग निर्माण शिक्षण संस्थान में बोर्ड परीक्षा के बाद मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह और कैरियर काउंसलिंग दिशा 4 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश निगम ने छात्रों को सफलता के मंत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
मेधावियों का हुआ सम्मान, कैरियर काउंसलिंग आयोजित

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया खास स्थित युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में बोर्ड परीक्षा के उपरांत मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग दिशा 4 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर डॉ. अवधेश निगम, जिला विज्ञान समन्वयक एवं संचारक अनिल त्रिपाठी, डॉ. अनूप श्रीवास्तव मनोचिकित्सक, सीमा नयन वरिष्ठ साहित्यकार ने छात्रों के साथ मार्गदर्शन, दिशा बोध, एवं लक्ष्य निर्धारण करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा एवं अनुभवों को साझा किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्रों के कैरियर काउंसलिंग में उन्हें रुचि अनुसार क्षेत्र का चयन करने को बताया गया। उप जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. निगम ने बच्चों को कैसे सफल हों इसका मूल मंत्र मेडिटेशन, टाइम मैनेजमेंट, सीखने की आदत, चुनौतियों का सामना करना और खुद का मूल्यांकन करना ये सूत्र बताया गया।

विद्यालय में उच्च अंक पाने वाली छात्राएं सलोनी यादव कक्षा 12 आयुषी गोंड कक्षा 10, अदिति श्रीवास्तान, अनु कुमारी, श्रेया कुशवाहा का सभी अतिथियों ने माल्यार्पण एव पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विज्ञान संचारक एवं समन्वयक त्रिपाठी ने विज्ञान पहल डॉ. चंद्र मोहन नौटियाल अभिनंदन अंक पत्रिका भेंट की। सीमा नयन ने मनोहारी गीत प्रस्तुत कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने सभी छात्रों का करियर काउंसलिंग किया और बच्चों को बताया कि जीवन में कभी हार मत मानो तथा हमेशा आगे बढ़ते रहो। संचालन विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार दुबे ने किया। प्रबंधक संगीता पांडेय, हरिशंकर मणि प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।