2 हिस्सों में बंट रहा है यह 100 रुपये की कीमत वाला स्टॉक, 1 महीने में 26% बढ़ा भाव, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
Stock Split: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों बंटवारा होने जा रहा है। इन 2 कंपनियों में एक Virat Leasing Ltd है। कंपनी के शेयरों का भाव 2 भागों में किया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा नहीं बचा है।

Stock Split: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों बंटवारा होने जा रहा है। इन 2 कंपनियों में एक Virat Leasing Ltd है। कंपनी के शेयरों का भाव 2 भागों में किया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा नहीं बचा है। बता दें, विराट लाउजिंग लिमिटेड के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।
शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 16 मई 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेंगे।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति कैसी?
शुक्रवार को Virat Leasing Ltd के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर 4.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल 2025 में Virat Leasing Ltd के शेयरों का भाव 32 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 41 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आई है।
Virat Leasing Ltd का बीएसई में 52 वीक हाई 142.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 53 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 117.80 करोड़ रुपये का है। बता दें, Virat Leasing Ltd ने आईपीओ ने एफपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री किया था। कंपनी का एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक खुला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)