रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक ने डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट, शेयरों का भाव ₹100 से कम
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) ने बीते हफ्ते डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। इस बैंकिंग स्टॉक ने दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) ने बीते हफ्ते डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। इस बैंकिंग स्टॉक ने दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इन केनरा बैंक के योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 400 प्रतिशत का फायदा मिलेगा। रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी ने बताया है कि 13 जून 2025, दिन शुक्रवार को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा था?
गुरुवार 8 मई को केनरा बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5002.66 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 3757.23 करोड़ रुपये रहा था।
पिछले साल कंपनी के शेयरों का हुआ था बंटवारा
केनरा बैंक के शेयरों का बंटवारा बीते साल हुआ था। कंपनी के शेयरों को तब 5 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन
शुक्रवार को भारी बिकवाली के दौर में भी इस सरकारी बैंक के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा। मार्केट के बंद होने के समय पर बीएसई में इस स्टॉक का भाव 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 97.65 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने में केनरा बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
रेखा झुनझुनवाला के पास कितना हिस्सा?
बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 1.46 प्रतिशत है। उनके पास 13,24,43,000 शेयर हैं। Trendlyen के डाटा के अनुसार सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 62.90 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)