Airport issues advisory says operations continue as normal hours after Pakistan ceasefire सीजफायर के बाद अब एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी, यात्रियों के लिए जानना है बेहद जरूरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airport issues advisory says operations continue as normal hours after Pakistan ceasefire

सीजफायर के बाद अब एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी, यात्रियों के लिए जानना है बेहद जरूरी

Airport Advisory: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
सीजफायर के बाद अब एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी, यात्रियों के लिए जानना है बेहद जरूरी

Airport Advisory: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि उसका परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, एयरपोर्ट ने कहा कि बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम और चेकपॉइंट पर सुरक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन्स द्वारा दिए गए अपडेट और निर्देशों का पालन करें, हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें, सख्त उपायों के कारण सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय दें, सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें, अपनी एयरलाइन के माध्यम से या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम उड़ान की स्थिति की जांच करें।" सलाह में यात्रियों से सटीक अपडेट के लिए केवल आधिकारिक चैनलों पर भरोसा करने का आग्रह किया गया है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एयरपोर्ट सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उचित काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर भारत के पलटवार को मुकेश अंबानी का सलाम, सेना के लिए कही ये बात

इधर, क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर ने रविवार को कहा कि वह 15 मई से कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और नागपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। स्टार एयर फिलहाल कोल्हापुर से तीन गंतव्यों - अहमदाबाद, मुंबई और तिरुपति के लिए 16 साप्ताहिक उड़ानें (सीधी और वाया) संचालित करती है। इस विस्तार से एयरलाइन की कोल्हापुर से सात गंतव्यों तक उड़ानें बढ़ जाएंगी, जिससे साप्ताहिक आवृत्ति 28 हो जाएगी। स्टार एयर ने कहा कि 15 मई से वह अपने मौजूदा मुंबई-कोल्हापुर-मुंबई और कोल्हापुर-अहमदाबाद-कोल्हापुर मार्गों पर 50 सीट वाले एम्ब्रेयर ईआरजे-145 विमान को ‘बिजनेस’ श्रेणी के 76 सीट वाले ईआरजे-175 विमान से बदल देगी।

एक बयान के अनुसार, कोल्हापुर से नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत कोल्हापुर मुख्यालय वाली विविधीकृत संजय घोडावत समूह की एयरलाइन की ग्रीष्मकालीन अनुसूची नेटवर्क विस्तार योजना का हिस्सा है। एयरलाइन ने कहा कि तीन जून से वह कोल्हापुर से सात गंतव्यों - अहमदाबाद, मुंबई, तिरुपति, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और किशनगढ़ के लिए 32 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी।

स्टार एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा, “कोल्हापुर से हमारा विस्तार अधिक क्षेत्रीय केंद्रों को जोड़ने की रणनीतिक पहल है। हमारे बढ़ते बेड़े के साथ, स्टार एयर भारत के हृदयस्थल में संपर्क की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है।”

क्या है डिटेल

बता दें कि यह अधिसूचना पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ युद्धविराम समझौते पर पहुंचने और 10 मई की शाम को इसकी घोषणा करने के कुछ घंटों बाद आई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोनों पक्षों के बीच सहमति की जानकारी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दी। उन्होंने कहा,“भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गयी। भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।”

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।