IPL 2025 के रीस्टार्ट होने पर अपनी-अपनी टीम को गच्चा दे सकते हैं ये खिलाड़ी, लंबी है लिस्ट
IPL 2025 के रीस्टार्ट होने पर कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी-अपनी टीम को गच्चा दे सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मिलिट्री टेंशन के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

8 मई की रात को IPL 2025 को चाहने वालों को बड़ा झटका लगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट के पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में रोक दिया गया। फैंस को स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा गया, क्योंकि धर्मशाला में इंडिया और पाकिस्तान के बीच जारी मिलिट्री टेंशन के कारण ब्लैकआउट था। इसके अगले दिन टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे थे, जो पैनिक कर गए और जैसे ही टूर्नामेंट स्थगित हुआ, उन्होंने अपने देश के लिए उड़ान भर ली। इनमें से कुछ खिलाड़ियों के वापस लौटने की संभावना कम है।
9 मई को टूर्नामेंट को स्थगित किया गया, जबकि 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया। ऐसे में टूर्नामेंट को रीस्टार्ट किए जाने की योजना बोर्ड ने बनानी शुरू कर दी है। संभावित तौर पर आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच 16 या 17 मई से शुरू हो जाएंगे और मई के आखिर तक टूर्नामेंट को समेट दिया जाएगा। हालांकि, इस बीच कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत छोड़ चुके हैं और आईपीएल के 18वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए उनके वापस लौटने की संभावना ना के बराबर है।
जिन खिलाड़ियों के वापस लौटने की संभावना कम है, उनमें ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का नाम सबसे ऊपर है। जोश हेजलवुड इंजरी के कारण शायद वापस नहीं लौटेंगे, जबकि स्टार्क के मैनेजर ने कहा है कि जिस तरह की सिचुएशन से वे गुजरे हैं, उस वजह से उनके इस सीजन लौटने की संभावना कम ही है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों के भी लौटने की संभावना कम है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि उनको 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
संभावित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस और पैट कमिंस होंगे ही, जो आईपीएल 2025 का हिस्सा थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के फाइनल में खेलने के चांस हैं। ये कुछ खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को मिस कर सकते हैं, क्योंकि इनको रिकवरी के लिए भी टाइम चाहिए। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट से नहीं हटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।