Sachin Tendulkar pens emotional post on Virat Kohli Test Retirement remembers 12 year old gift Tells his true legacy विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, याद आया 12 साल पुराना गिफ्ट; बोले- ये है असली विरासत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar pens emotional post on Virat Kohli Test Retirement remembers 12 year old gift Tells his true legacy

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, याद आया 12 साल पुराना गिफ्ट; बोले- ये है असली विरासत

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है। सचिन ने अपनी पोस्ट में 12 साल पुराने गिफ्ट का जिक्र किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, याद आया 12 साल पुराना गिफ्ट; बोले- ये है असली विरासत

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 सेंचुरी शामिल हैं। कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ कई मैचों में खेले। सचिन ने जब 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अंतिम मैच खेला, तब भी कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। 36 वर्षीय कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में 12 साल पुराने गिफ्ट का जिक्र किया, जो कोहली के पिता से जुड़ा था। सचिन ने साथ ही कोहली की असली विरासत बताई।

सचिन ने सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आपके टेस्ट से संन्यास लेने पर मुझे 12 साल पुरानी आपकी बात याद आ रही है। मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपने मुझे अपने दिवंगत पिता का धागा गिफ्ट में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत था लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है लेकिन मैं आपकी दिल की गहराई से प्रशंसा करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं बल्कि आपने उत्साही प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।''

ये भी पढ़ें:आखिर क्या है 269, जिसका कोहली ने पोस्ट में किया जिक्र, 14 साल बाद यादें हुई ताजा
ये भी पढ़ें:कोहली के वो 10 टेस्ट रिकॉर्ड, जिन्हें कभी नहीं भूलेगी दुनिया; कप्तानी रही लाजवाब

कोहली ने ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने भारत को टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं। वह ओवरऑल दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे। पिछले साल भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वह भारत के लिए अब सिर्फ वनडे में खेलेंगे।