Darul Uloom s Working Committee Reviews Past Meetings and Discusses Key Issues दारुल उलूम की मजलिस-ए-आमला की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDarul Uloom s Working Committee Reviews Past Meetings and Discusses Key Issues

दारुल उलूम की मजलिस-ए-आमला की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

Saharanpur News - देवबंद में दारुल उलूम की मजलिस-ए-आमला की बैठक में पूर्व शूरा की कार्यों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की रिपोर्ट पर चर्चा की और संतोष व्यक्त किया। बैठक में मौलाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 12 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
दारुल उलूम की मजलिस-ए-आमला की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में मजलिस-ए-आमला (वर्किंग कमेटी) की बैठक में पूर्व की शूरा की बैठक के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न कार्यों पर चर्चा की। सोमवार को दारुल उलूम के गैस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय मजलिस-ए-आमला की बैठक में सदस्यों ने पिछले मजलिस-ए-शूरा की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागाध्यक्षों ने अपने विभागो की रिपोर्ट पेश की। जिस पर सदस्यों ने संतुष्टि जताई। हालांकि इस दौरान कई विचाराधीन मुद्दों पर आमला सदस्यों ने निर्माण एवं प्रशासनिक मामलों में विचार विमर्श किया। बैठक में आमला के सदस्यों ने मजलिस-ए-शूरा के सदस्य व पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी और मौलाना आकिल सहारनपुरी के इंतकाल पर दुख जताते हुए उनके लिए दुआएं मगफिरत की।

इस दौरान संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी, मौलाना रहमतुल्ला कश्मीरी, मुफ्ती इस्माईल मालेगांव, मौलाना महमूद राजस्थानी और मौलाना अनवार बिजनौरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।