Tragic Train Accident Claims Lives of Mother and Daughter in Hardoi कछौना में ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Train Accident Claims Lives of Mother and Daughter in Hardoi

कछौना में ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

Hardoi News - हरदोई में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना में मां और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई। परिवार चंडीगढ़ से अपने गांव लौट रहा था, जब वे बालामऊ जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। दोनों को रन थ्रू ट्रेन ने रौंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
कछौना में ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

कछौना। हरदोई-बरेली रूट पर बालामऊ जंक्शन पर सोमवार भोर ट्रेन की चपेट में आकर एक मां और उसकी सात साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। परिवार चंडीगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ। ग्राम सहोरा थाना सांडी निवासी अवनीश कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, बेटी कोमल के साथ चड़ीगढ़ से लौट रहे थे। बालामाऊ जंक्शन के पास सिग्नल पर सोमवार की भोर करीब चार बजे चंडीगढ़ एक्सप्रेस के रुकते ही सभी ट्रेन से उतर प्लेटफार्म नंबर चार की ओर जाने लगे।

अवनीश ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ गए। उर्मिला और कोमल ट्रैक पार कर रहे थे तभी उधर से आ रही एक रन थ्रू ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। आसपास के राहगीरों ने यह देखकर शोरगुल मचाया। बालामऊ जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराते हुए शव कब्जे में लिए हैं। बालामऊ जीआरपी चौकी प्रभारी सोनवीर सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पता चला है कि पति अवनीश कुमार चंडीगढ़ में मजदूरी और रेहड़ी लगाकर परिवार पालता है। वहीं पर परिवार समेत रहता है। बालामऊ जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज सोमवीर ने बताया कि पति समेत कुल सात लोग थे। पांच लोग ट्रैक पारकर प्लेटफार्म पर चढ़ गए थे पर मां और बेटी नहीं चढ़ पाए थे और दोनों दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। भीड़ के कारण हरदोई स्टेशन पर नहीं उतर पाई महिला परिजनों ने बताया कि दोनों को सांडी क्षेत्र स्थित अपने गांव आना था। यहां पर भीड़ अधिक होने से वे उतर नहीं सकीं। इसके बाद जब बालामऊ में दूसरी ट्रेन को पास कराने के लिए ट्रेन रुकी। इस पर दोनों उससे नीचे उतर गईं, जिस एक्सप्रेस में दोनों सवार थीं, उसका स्टॉपेज बालामऊ में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।