महिला से जेवरात ठगी मामले में सुल्तानगंज से दो गिरफ्तार
तारापुर में 21 अप्रैल को धोबई गांव की वृद्ध महिला मंजुला देवी से सोने की बाली ठगने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुल्तानगंज में छापेमारी कर मंगल कुमार और ऋतिक कुमार को...

तारापुर, निज संवाददाता। धोबई गांव की वृद्ध महिला मंजुला देवी से सोने की बाली ठगी मामले में तारापुर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को तारापुर के उल्टा स्थान महादेव मंदिर के समीप तीन युवकों ने धोबई गांव की एक वृद्ध महिला से सोने की बाली ठग ली थी। मामले में पीड़ित महिला के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सुल्तानगंज में छापेमारी कर दो अभियुक्तों मंगल कुमार व ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बाली को किसी सोनार से मिलकर गला दिए जाने की जानकारी दी है।
पुलिस ने दो बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।