Investigation Launched into MEMU Train Pantograph Damage at Nirmali Station आंतरिक जांच में ओएचई लाइन के ड्रोपर व पैंटोग्राफ में पाई गई खामी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInvestigation Launched into MEMU Train Pantograph Damage at Nirmali Station

आंतरिक जांच में ओएचई लाइन के ड्रोपर व पैंटोग्राफ में पाई गई खामी

झंझारपुर में निर्मली स्टेशन पर ओएचई लाइन के ड्रोपर टूटने से दो मेमू ट्रेनों के पैंटोग्राफ को नुकसान हुआ। जांच में रेलवे के चार विभागों के अधिकारी शामिल हुए। घटना के कारण चार ट्रेनें रद्द की गईं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
आंतरिक जांच में ओएचई लाइन के ड्रोपर व पैंटोग्राफ में पाई गई खामी

झंझारपुर। एक दिन पहले निर्मली स्टेशन पर ओएचई लाइन के ड्रोपर के टूटने तथा दो मेमू ट्रेनों के पैंटोग्राफ को हुई क्षति का आंतरिक जांच की गई। यह जांच रविवार को देर रात 11 बजे तक चली, जिसमें रेलवे के चार अलग-अलग विभागों के अधिकारी ने हिस्सा लिया। वहीं घटनास्थल पर समस्तीपुर से भी डीएमई एवं इलेक्ट्रिक सहायक अभियंता सुनील कुमार देर शाम पंहुच मामले की जानकारी ली। जांच को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रेल अधिकारियों के अनुसार ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन के ड्रोपर और दोनों ट्रेनों के पैंटोग्राफ के टूटना इस अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार है।

जांच अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट डीआरएम भेज दिया है। रविवार को झंझारपुर होकर गुजरने वाली 63378 एवं 63379 मेमू पैसेंजर ट्रेन का अचानक कुल पांच पैंटोग्राफ टूट गए थे। साथ ही एक पैंटोग्राफ एसेंबली के एक यंत्र क्रेक पाया गया। इसके चलते दोनों ट्रेन जहां थी वहीं रुक गई। इसके कारण सहरसा-सकरी के बीच रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। चार ट्रेनें रद्द भी करना पड़ा था। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जांच कर रिपोर्ट मांगी गई। जांच दल में टीआरडी जेई राकेश कुमार, एसएसई लाल बाबु साह, टीआई हरीश कुमार सिंह एवं सीएलसी विभाग के पप्पु कुमार शामिल थे। अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और टूटे हुए पैंटोग्राफों का अध्ययन किया। ओएचई लाइन की भी जांच की गई, जिसमें वोल्टेज, तार की स्थिति और अन्य तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद दोनों ट्रेनों के सभी पैंटोग्राफ का भी बारी बारी जांच की गई। जांच में शामिल अधिकारियों ने जांच में पाया गया कि ओएचई लाइन में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है, जिसके कारण ड्रोपर टूट गया। जिसके कारण पैंटोग्राफ पर अत्यधिक दबाव पड़ा और वे टूट गए। ट्रेनों के पैंटोग्राफों में भी कुछ आंतरिक खामियां होने की आशंका जताई जा रही है। टीम को दो जगहों पर पैंटोग्राफ के टूट कर गिरे कुछ हिस्सा व ओएचई लाइन में टूटकर लटके हुए ड्रोपर व स्टैंड मिला है। टीम ने जांच रिपोर्ट समस्तीपुर मंडल के संबंधित अधिकारियों भेज दी है।पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह जांच स्थानीय स्तर पर त्वरित प्रक्रिया का एक हिस्सा है। ताकि कारणों का सही मूल्यांकन कर उसका निवारण किया जा सके। जो किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।