International Plant Health Day Importance of Plant Health in One Health फल और सब्जी उत्पादक किसानों को मिले बेहतर टिप्स, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsInternational Plant Health Day Importance of Plant Health in One Health

फल और सब्जी उत्पादक किसानों को मिले बेहतर टिप्स

फल और सब्जी उत्पादक किसानों को मिले बेहतर टिप्स

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 13 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
फल और सब्जी उत्पादक किसानों को मिले बेहतर टिप्स

बड़हिया, एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस (12 मई) के अवसर पर केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के रामबाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय वन हेल्थ में पादप स्वास्थ्य का महत्व था। जो पौधों, मनुष्यों, जानवरों और पर्यावरण के स्वास्थ्य के आपसी संबंध को रेखांकित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेककांत तथा सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी कुलदीप कुमार, रश्मि शंकर तथा संदीप द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। जिन्होंने किसानों को आम व सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों एवं व्याधियों के प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

किसानों को आईपीएम (समेकित कीट प्रबंधन) के सिद्धांत, ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार, जैविक कीटनाशकों, यांत्रिक उपायों जैसे फेरोमोन ट्रैप, लाइट ट्रैप, येलो-ब्लू स्टिकी ट्रैप के उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित प्रयोग, उनके दुष्प्रभाव, लेबल व कलर कोड की भी जानकारी दी गई। मिट्टी, पौधा, जलवायु और मानव स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को रेखांकित करते हुए रासायनिक कीटनाशकों के कम से कम उपयोग की सलाह दी गई। इस अवसर पर किसान मंजीत कुमार, रमन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, निलेश कुमार, रामू महतो, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, रामानुज प्रसाद, अवधेश मालाकार, चानो यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।