झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलायी राहत
महेशपुर और अमड़ापाड़ा में सोमवार को अचानक बारिश शुरू हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ऐसे ही...

महेशपुर/अमड़ापाड़ा। सोमवार देर शाम एकाएक बारिश की मोटी-मोटी बूंदें बरसने से विगत दो दिनों पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई। सोमवार दोपहर बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सूर्य बादलों की ओर में छिप गया था। समाचार भेजे जाने तक बारिश की मोटी-मोटी बूंदे बरस रही थी। साथ ही रह रह कर मेघ गर्जन व बिजली भी चमक रही थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम में इस तरह के बदलाव होने की संभावना रह सकती है। बारिश होने की वजह से मौसम में अचानक आए बदलाव से वातावरण कूल-कूल हो गया है।
बारिश शुरु होते ही प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। समाचार भेजे जाने तक बूंदा-बांदी जारी थी। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम में करवट ले ली। सुबह से तेज गर्मी की शुरुआत हुई। मई माह के दिनों में तपती गर्मी के साथ ही इंद्र देवता ने भी दस्तक दे दी है। क्षेत्र भर में दोपहर के बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए। मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर बने छोटे बड़े गड्ढो में जल जमाव हो गया। जिससे आवागमन करने वाले वाहनों एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर मौसम बदलने गर्मी से परेशान लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। देर शाम को लोगों ने ठंडी वातावरण का लुफ्त उठाया। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से घटकर न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।