Laborer Dies from Electric Shock at Water Plant Work in Jamalpur बिजली करंट लगने से पानी प्लांट मजदूर की मौत पर गृह स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsLaborer Dies from Electric Shock at Water Plant Work in Jamalpur

बिजली करंट लगने से पानी प्लांट मजदूर की मौत पर गृह स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जमालपुर में एक मजदूर की मौत विद्युत करंट लगने से हो गई। घटना फरीदपुर निवासी संतोष कुमार साव के घर पर पानी प्लांट कार्य के दौरान हुई। ठेकेदार के आदेश पर काम कर रहे मजदूरों ने बिजली बंद कर कार्य शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
बिजली करंट लगने से पानी प्लांट मजदूर की मौत पर गृह स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के फरीदपुर निवासी संतोष कुमार साव के घर पर पानी प्लांट कार्य के दौरान बीते शनिवार को विद्युत करंट लगने से एक मजदूर की मौत पर जमालपुर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली, तथा घटना की जांच कर कार्रवाई शुरू की है। इस बावत पीड़ित मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थाना स्थित मुगल बाजार निवासी अर्जुन प्रसाद साव का पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि पानी प्लांट का ठेकेदार दीपक सिंह है, उनके कहने पर मेरे साथ वासुदेवपुर थाना के दलहट्टा निवासी राजू मंडल का पुत्र बादल कुमार (मृतक) के साथ फरीदपुर निवासी संतोष कुमार साव के घर पर पानी प्लांट कार्य के लिए गए थे।

जब शाम 4.30 बजे संतोष कुमार साव के घर पर पानी प्लांट कार्य में जुटे थे, तब बिजली बंद कर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक बिना बताए आरोपी संतोष कुमार साव ने कार्य के दौरान ही बिजली चालू कर दिया। इससे बादल के हाथ में बिजली करंट दौड़ गयी और चिपक गया। बिजली करंट लगते ही सबसे पहले बिजली बंद किया और आनन-फानन में घायल बादल को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि गृह स्वामी सह आरोपी संतोष कुमार साव ने जानबुझकर बिजली चालू किया था, जिससे करंट लगने से मजदूर की मौत हो गयी थी। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि मुंगेर कोतवाली थाना की जीरो एफआइआर बयान कॉपी मिली है। जिसपर पीड़ित के बयान पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।