Buddha Purnima Celebrations Devotees Bathe in Ganges Despite Low Water Levels बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBuddha Purnima Celebrations Devotees Bathe in Ganges Despite Low Water Levels

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 13 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

बड़हिया, ए.सं.। वैशाख मास की पूर्णिमा अर्थात बुद्ध पूर्णिमा के मद्देनजर काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने सोमवार को गंगा में डुबकी लगाई। हालांकि पर्याप्त जल की अनुपलब्धता, खत्म पड़े जल की अविरलता के कारण कम ही संख्या में लोगों का गंगा घाट पर पहुंचना हुआ। विभिन्न छोटे बड़े वाहनों से जहां बहुतायत श्रद्धालु समीपवर्ती जिला स्थित बेगूसराय के सिमरिया घाट जाते देखे गए। तो वहीं काफी लोग नगर स्थित कॉलेज घाट ही पहुंचकर स्नान ध्यान किये। सामान्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की उपस्थिति ज्यादा थी। नदी तट पर पूजन सामग्रियों की दुकानें लगाई गई थी। श्रद्धालुओं ने स्नान उपरांत सूर्य को अर्घ्य देते हुए नदी तट पर पूजा अर्चना भी की।

लोग अपने साथ लाये पात्र में जल ले जाते दिखे। वंशीपुर से पहुंची महिला श्रद्धालु शांति देवी ने बताया कि वह हर महीने की पूर्णिमा को गंगा स्नान करती है। इस क्रम को बरकरार रखने के लिए वो स्नान ध्यान के साथ मां बाला त्रिपुर सुंदरी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन की, साथ ही संतान व सुहाग के चिरायु होने की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।