विदेश ::: बिजली गुल होने से लंदन का सबवे रेल नेटवर्क बाधित
शब्द : 114 --------------------- लंदन, एजेंसी लंदन में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण

शब्द : 114 --------------------- लंदन, एजेंसी लंदन में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण भूमिगत रेल नेटवर्क की कई लाइन प्रभावित रहीं। ब्रिटिश राजधानी के परिवहन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। द ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन वेबसाइट पर दिखाया गया कि कम से कम दो सबवे रेल लाइन बिजली आपूर्ति बाधित हने की वजह से पूरी तरह प्रभावित रहीं। वहीं कम से कम तीन अन्य लाइन पर सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं या देरी से चलीं। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण लंदन में कुछ मिनट के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई जिसका असर सबवे रेल नेटवर्क पर रहा।
राष्ट्रीय ग्रिड में समस्या होने की वजह से सबकुछ बंद हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।