अवैध शराब के मामले में आधा दर्जन आरोपी पकड़े
Agra News - पुलिस ने सिढ़पुरा व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 120 क्वार्टर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सभी...

थाना सिढ़पुरा व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 120 क्वार्टर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना सिढ़पुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्याम पुत्र विजनेश कुमार, तारा सिंह पुत्र शोभाराम निवासीगण ताजपुर सिढपुरा, उदयवीर पुत्र बहोरीलाल निवासी दहेली बुजुर्ग, पंकज कुमार पुत्र सोरन सिंह निवासी भुजपुरा को 17-17 क्वार्टर देशी शराब, हरवीर सिंह पुत्र रामदास निवासी अजीतनगर को 20 क्वार्टर अंग्रेजी शराब समेत गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा कासगंज कोतवाली पुलिस ने डालचन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी सुल्तानपुर कासगंज को 32 क्वार्टर देशी शराब समेत पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।