Merchants Seek Relief from Central Market Demolition Threat Amidst Court Orders सेंट्रल मार्केट मामले में आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे व्यापारी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerchants Seek Relief from Central Market Demolition Threat Amidst Court Orders

सेंट्रल मार्केट मामले में आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे व्यापारी

Meerut News - सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंड पर बने व्यवासायिक कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण की चिंता से व्यापारी परेशान हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुंचा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 13 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल मार्केट मामले में आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे व्यापारी

सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंड पर बने व्यवासायिक कॉम्पलेक्स पर ध्वस्तीकरण की लटकी तलवार से व्यापारी सहमे हुए है। न्यायालय के आदेशों के बाद अब सिर्फ सरकार की तरफ ही व्यापारी टकटकी लगाए हुए हैं। ऐसे में सोमवार को उस समय राहत की उम्मीद जगी, जब राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हस्तक्षेप से व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का समय मिल गया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता और महामंत्री संजय जैन के साथ व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हो गया। आज लखनऊ में मेरठ के व्यापारियों की सेंट्रल मार्केट मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होगी।

व्यापारियों को उम्मीद है कि व्यापारियों प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सकारात्मक परिणाम आए और सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को सरकार की ओर से राहत मिले। दूसरी ओर, सेंट्रल मार्केट प्रकरण को लेकर व्यापारी आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। पिछले दस दिनों से व्यापारियों के बीच अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर व्यापारी नेता सतीश चंद जैन, विपुल सिंघल, गौरव शर्मा विभिन्न बाजारों में जाकर व्यापार संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे है। ताकि सेंट्रल मार्केट की दुकानों को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन बंदी की आवश्यकता पड़े तो बंद किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।