Fatal Accident in Sultanaganj Speeding Vehicle Kills Geeta Devi During Ganga Snan पूजा करने जा रही महिला को वाहन ने मारा धक्का, मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFatal Accident in Sultanaganj Speeding Vehicle Kills Geeta Devi During Ganga Snan

पूजा करने जा रही महिला को वाहन ने मारा धक्का, मौत

सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के पास हुई घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
पूजा करने जा रही महिला को वाहन ने मारा धक्का, मौत

सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सोमवार की सुबह सात बजे गंगा स्नान कर घर लौट रही गीता देवी (38) को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी, जिसे दो घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के समीप बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर घर लौट रही शिवनंदनपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी गीता देवी को तारापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने रौंद दिया।

गीता देवी बजरंगबली की पूजा के लिए जा रही थी और सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। वाहन चालक उन्हें कुचलकर फरार हो गया। परिजनों ने घायल गीता को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गीता के पुत्र लवकुश कुमार ने बताया कि उनकी मां पड़ोसी के साथ गंगा स्नान और पूजा के लिए गई थी। घर लौटने के बाद वह बजरंगबली की पूजा के लिए निकली थीं, तभी सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग जाम कर दिया और मुआवजे, स्पीड ब्रेकर व सड़क पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने की मांग की। जाम की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे, लेकिन बीडीओ ने सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता राशि, शीघ्र स्पीड ब्रेकर और सूचनात्मक बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतका के पुत्र अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए यातायात थाना, भागलपुर भेजा गया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।