रालोद सदस्यता अभियान को धार देंगे प्रभारी
Meerut News - बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रालोद के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सभी 10 क्षेत्रीय प्रभारियों की नियुक्ति की। हस्तिनापुर क्षेत्र का सदस्यता...

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर शुरू हुए रालोद की सदस्यता अभियान को धार देने के लिए प्रदेश के सभी 10 क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रभारियों को नियुक्त कर दिया गया है। पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सोमवार को सभी 10 सदस्यता प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। प्रदेश संगठन महासचिव अजित राठी को हस्तिनापुर क्षेत्र का सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र में अरुण चौधरी, रुहेलखंड क्षेत्र में राजवीर सिंह, काशी क्षेत्र में हवलदार यादव, संतकबीर क्षेत्र में रजनीकांत मिश्रा, प्रयाग क्षेत्र में डॉ अजय सिंह यादव, तराई क्षेत्र में सूर्यनारायण सिंह, अवध क्षेत्र में अरुणेंद्र पटेल, कानपुर क्षेत्र में आमिर साबरी और बुंदेलखंड क्षेत्र में विमलेश पाठक को सदस्यता प्रभारी बनाया गया है।
अजित राठी को हस्तिनापुर क्षेत्र का सदस्यता प्रभारी बनाए जाने पर बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, विधायक गुलाम मोहम्मद, जिलाध्यक्ष मेरठ मतलूब गौड, आतिर रिजवी, विनय मल्लापुर, राजीव बालियान, गौरव जिटौली, मनोज जिटौली, वरुण सांगवान, सुबोध मलिक आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।