जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबकर दो किशोरों की मौत, कोहराम
ोज तीन की लीड:जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबकर दो किशोरों की मौत, कोहरामजिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबकर दो किशोरों की मौत, कोहरामजिले में अलग-अलग घ

खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले के मानसी व मोरकाही थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई घटनाओं में दो किशोरों की मौत हो गई। मानसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित अरैया गंडक नदी में सोमवार को डूबकर एक छात्र की मौत हो गया। वही छात्र की पहचान नगर पंचायत मानसी स्थित अरैया गांव निवासी निरंजन कुमार रंजन के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमन अपनी चचेरी बहन की शादी में गत सात मई को घर आया हुआ था। वही सोमवार को अपने दोस्त के साथ मानसी के अरैया गंडक नदी में नहाने के लिए गया गया था।
नहाने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को किसी तरह से पानी के बहार निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि छात्र इंटरमीडिएट करने के बाद पटना में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद उसके पिता निरंजन कुमार रंजन का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने कहा कि उसका बेटा बड़ा अधिकारी बनता एक एक करके पैसा जमा करके बेटा को पढ़ा रहे थे, लेकिन भगवान को बढ़िया नहीं लगा। वही वार्ड नंबर चार के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुन्दन कुमार ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। अमन बहुत ही होनहार लड़का था। वही उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने की मांग की। इधर मानसी सीओ मो. आमिर हुसैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आलोक में पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि दी जाएगी। फोटो : 8 कैप्शन: सोमवार को सदर अस्पताल में शोक संतप्त मृतक के परिजन। 2. गरैया कोसी नदी में डूबने से बालक की मौत, दूसरे दिन मिला शव खगड़िया। एक प्रतिनिधि मोरकाही थाना क्षेत्र के गरैया कोसी नदी से सोमवार को लापता एक बालक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के सारो गांव के वार्ड 2 निवासी पवन सदा के 13 वर्षीय पुत्र राजकिशन कुमार के रूप में की गई। मृतक के परिजन ने बताया कि घर से खाना लेकर गरैया कोसी नदी धार के उस पार पापा को खाना लेकर रविवार को जा रहा था। वहीं गरैया धार के किनारे कुछ युवक नहा रहा था। जिसको देख कर किशोर भी खाना रख कर नहाने के लिए चला गया। वहीं नहाने के दौरान पांव फिसलने से किशोर गहरे पानी में चला गया जिससे किशोर की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद नहा रहे कुछ युवक ने किशोर के परिजन को घटना की जानकारी दी। जसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर किशोर को खोजबीन करने लगा। काफी प्रयास करने के बाद जब शव नहीं मिला तो अगले दिन का इंतजार किया। वहीं दूसरे दिन घटना स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर शव को नदी किनारे देखा गया। जिसके बाद बाद मोरकाही थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम पश्चात शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गय। वहीं मृतक तीन भाई एक बहन था। जिसमें मृतक मंझला बताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फोटो 9 : कैप्शन: सोमवार को सदर अस्पताल में शोक संतप्त मृत बालक के परिजन। बॉक्स: जिले में तीन दिनों में डूबकर तीन किशोरों की गई जान खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले में पिछले तीन दिनों में तीन किशोरों की डूबकर जान चली गई। मानसी व मोरकाही थाना क्षेत्र की घटना से पहले गत रविवार को चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित बागमती नदी के रोहियार घाट पर नहाने के दौरान रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश साह का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई। रविवार को एसडीआरएफ की टीम को लापता बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। हालांकि स्थानीय गोताखोरों की टीम ने शव बरामद किया। बॉक्स: प्रवासी मजदूर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में पसरा मातम बेलदौर, एक संवाददाता प्रवासी मजदूर का शव सोमवार को घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि डुमरी पंचायत के आजाद नगर रोहियामा निवासी सरयुग साह के 39 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार साह की मौत रविवार को दिल्ली के गाजियाबाद क्षेत्र के इंदिरापुरम के लखनपुर गांव में रविवार के सबेरे नौ बजे के करीब बिजली करंट लगने से हो गई थी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक धर्मेन्द्र एक माह पहले घर से वहां गया हुआ था, जहां पर वह ई रिक्शा चलाकर जीवकोपार्जन कर रहा था। घटना के समय वह अपने डेरा में ई रिक्शा के बैट्री को बिजली के लगे बोर्ड से चार्ज करने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में उसका दायां हाथ की कनिष्ठा अंगुली नंगे तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह बेहोश हो वहीं गिर पड़ा। जानकारी पर उसके सगे संबंधी एवं दोस्तों ने उसे इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वह अपने पीछे माता-पिता के अलावा पत्नी, दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गया, जिसका रो रो कर बुरी हाल बनी हुई है। बताया जाता है कि वह कई वर्षों से वहीं रहकर ई रिक्शा चला कर जीवन यापन कर रहा था। उसके मौत के बाद उस पर आश्रित परिजनों के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोजपा आर के नेता गौतम पासवान ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर प्रवासी मजदूरों को दुर्घटना में मौत के बाद श्रम विभाग के द्वारा दी जाने वाली आवश्यक अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान कर बच्चों के पढ़ने में सहयोग करने की मांग की है। फोटो : 6 कैप्शन: सोमवार को प्रवासी मजदूर का शव घर पहुंचने पर जुटी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।