मायुमं टाटानगर अचीवर्स शाखा ने बहरागोड़ा एवं धालभूमगढ़ गांव में लगाया वाटर कूलर
जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। सरस्वती शिशु मंदिर, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ गांव में दो वाटर कूलर स्थापित किए गए। यह परियोजना सावा...

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सरस्वती शिशु मंदिर, बहरागोड़ा (गीता आश्रम परिसर) और धालभूमगढ़ के गांव में दो वाटर कूलर (स्थायी अमृत धारा) की स्थापना की गई। इस परियोजना के प्रायोजक सावा फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और टंग्स्टन कार्बाइड एंड मिल रोल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं। शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मनोज चौधरी, सुशीला चौधरी, सौमेन चक्रवर्ती, सुगम सरायवाला, उमंग अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अमृतधारा पहल समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बन रही है और हम इस मिशन को और आगे बढ़ाने हेतु सभी सदस्यों एवं प्रायोजकों के सहयोग के लिए आभारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।