गर्मी में स्किन फ्रेश रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, चिपचिपाहट भरी गर्मी में मिलेगी राहत
गर्मी में स्किन बहुत ज्यादा चिपचिपी महसूस होती है। ऐसे में स्किन को फ्रेश रखने के लिए यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करें। ये टिप्स स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

गर्मी में तेज सूरज की किरणों से स्किन को काफी ज्यादा नुकसान होता है। चिपचिपी गर्मी में स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं और चेहरे की देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है। धूप, पसीने, धूल मिट्टी से स्किन काफी डल दिखने लगती है। डल स्किन को फ्रेश बनाए रखने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकती हैं। चिपचिपाहट भरी गर्मी में यहां बताए गए तरीके स्किन को दिनभर फ्रेश रखने में मदद करेंगे।
1) शीट मास्क यूज करें
शीट मास्क बहुत हाइड्रेटिंग होते हैं और इन्हें लगाने में सिर्फ 10-15 मिनट लगते हैं। स्किन को पोषण देने वाले तत्वों जैसे कि हयालूरोनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट वाले शीट मास्क का इस्तेमाल करें ताकि स्किन में नमी बनी रहे। स्किन फ्रेश रखने के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।
2) थकी आंखों पर लगाएं खीरा
आंखों की डलनेस और थकान को दूर करने के लिए आप ठंडे खीरे के स्लाइस या चम्मच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी आंखों में सूजन है तो कम करने के लिए 10 मिनट तक अपनी आंखों पर एक ठंडा सेक या आइस पैक रखें।
3) फेस मिस्ट
फेस मिस्ट दिन में किसी भी समय स्किन को हाइड्रेशन पहुंचा सकते हैं। साफ, मेकअप-फ्री स्किन पर फेस मिस्ट का एक स्प्रे लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि अल्कोहल फेस मिस्ट आपकी स्किन को रूखा कर सकता है इसलिए अल्कोहल फ्री मिस्ट यूज करें।
4) नॉन-फोमिंग क्लींजर
स्किन के लिए ऐसे नॉन-फोमिंग क्लींजर की तलाश करें जो खुशबू और अल्कोहल फ्री हो। केमिकल वाले क्लींजर स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं और खुशबू से त्वचा में सूखापन और जलन हो सकती है। इसलिए हल्के क्रीम या जेल फॉर्मूले का इस्तेमाल करें।
5) अवॉइड करें मेकअप
मेकअप से चेहरे के फीचर पॉइंट्स तो इंहेंस हो जाते हैं लेकिन तेज धूप में मेकअप खराब हो सकता है। इससे स्किन डल भी दिखने लगती है, ऐसे में मेकअप अवॉइड करना बेहतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।