लड़कियां भले ही कितनी भी मॉडर्न हो जाएं लेकिन जब बात आती है पंजाबी पटियाला सूट की, तब तो जैसे उनके चेहरे ही खिल उठते हैं। पटियाला सूट हर लड़की पर बहुत सुंदर लगते हैं और इनका फिट भी बहुत कंफर्टेबल होता है। डेली वियर हो या कोई पार्टी-फंक्शन जैसा खास मौका, ये हर ऑकेजन पर पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं। अगर आप भी अपने समर्स वॉर्डरोब में पटियाला सूट एड करना चाहती हैं, तो ये फैंसी डिजाइन देख सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
पटियाला सलवार के साथ आप शॉर्ट कुर्ता स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ घेरदार सलवार का डिजाइन भी काफी निखर कर आता है। आप इस तरह सिंपल कॉटन फैब्रिक से मैचिंग सलवार और शॉर्ट कुर्ती स्टिच करा सकती हैं।
गर्मियों के लिए आप स्लीवलेस कुर्ती और पटियाला सलवार स्टिच करा सकती हैं। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं और देखने में काफी स्टाइलिश भी लगते हैं। डेली वियर के लिए ये कॉम्बो बेस्ट है।
पटियाला सूट को सिंपल रखने की बजाए आप थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। इस तरह की फैंसी स्लीव्स और लेस आपके सूट को काफी स्टाइलिश लुक देगी। डेली वियर के लिए भी ये ठीक रहेंगे।
पार्टी वियर के लिए आप शिमरी फैब्रिक का पटियाला सूट स्टिच करा सकती हैं। इसमें आप सूट को सिंपल रख सकती हैं वहीं दुप्पटे और सलवार के लिए शिमरी फैब्रिक चूज कर सकती हैं।
डेली वियर के लिए सिंपल सोबर सूट सिलवाना चाहती हैं, तो इस तरह का डिजाइन चूज कर सकती हैं। इसमें स्क्वायर शेप नेकलाइन और सिंपल लेस वर्क का इस्तेमाल कर के लुक को और सुंदर बनाया जा सकता है।
कॉटन का ये पटियाला सूट सेट भी डेली वियर के लिए बेस्ट हैं। पोल्का डॉट वाला ये डिजाइन काफी ट्रेंडी भी है। आप इस तरह फुल स्लीव्स वाला सूट स्टिच करा सकती हैं, जो देखने में काफी क्लासी लगेगा।
पटियाला सूट को स्पेशल लुक देने के लिए आप कॉन्ट्रास्ट शेड का दुपट्टा मैच कर सकती हैं। इससे पूरे सूट का लुक और भी ज्यादा निखर कर आता है।