फ्लॉलेस मेकअप के लिए सबसे पहले स्किन को करें तैयार, सीखें स्टेप्स
मेकअप करने के लिए स्किन का सही होना बहुत जरूरी है। मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने के लिए हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप भी फॉलो करें ताकि फ्लॉलेस लुक मिल सके।

मेकअप आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है, इससे आपके चेहरे के फीचर पॉइंट्स बहुत अच्छे से इंहेंस हो जाते है। सुंदरता बढ़ाने के साथ ही यह आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अच्छा तरीका भी है। हालांकि, सही तरह से मेकअप करना भी बहुत जरूरी है। कई बार सही मेकअप स्टेप्स को फॉलो न करने पर मेकअप लुक खराब हो सकता है और स्किन पर कालापन भी आ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस समस्या से निपटने के लिए सही स्किन केयर को फॉलो करना जरूरी है। यहां हम कुछ स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपको फ्लॉलेस मेकअप लुक मिल सकता है।
स्टेप 1
मेकअप से पहले स्किन को साफ करना बहुत जरूरी है। त्वचा साफ करने के लिए एक सही क्लीन्जर चुनें। जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे क्लीन्जर का इस्तेमाल करें जो स्किन को मॉइश्चराइज करें।
स्टेप 2
स्किन को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स और जमी हुई गंदगी हट जाएगी जो पोर्स को बंद कर देती है। इस स्टेप को अवॉइड करने पर मेकअप लुक खराब हो सकता है। अपनी स्किन को एक सॉफ्ट एक्सफोलिएटर से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
स्टेप 3
अगर आपकी स्किन रूखी है, तो हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें। डल स्किन के लिए ब्राइटनिंग सीरम का इस्तेमाल करें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और फिर सूखने दें।
स्टेप 4
त्वचा के मुताबिक क्रीम या जेल मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इससे अपने चेहरे और गर्दन पर मालिश करें। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और मेकअप भी फ्लॉलेस दिखेगा।
स्टेप 5
मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसके लिए सिलिकॉन-आधारित प्राइमर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह छिद्रों और फाइन लाइंस को भर देगा जिससे मेकअप के बाद फ्लॉलेस लुक मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।