NCR में कारोबार शुरू करने को हो जाएं तैयार, यमुना सिटी में दुकान लेने का मिलेगा मौका
अगर आप भी एनसीआर में अपना कारोबार शुरू करने या आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है। ग्रेटर नोएडा के पास यमुना सिटी में होटल बनाने से लेकर निर्मित व्यावसायिक दुकानें खरीदने के लिए तैयार हो जाइए। 8 मई से अलग-अलग श्रेणी की प्लॉट योजना शुरू होने जा रही है।

अगर आप भी एनसीआर में अपना कारोबार शुरू करने या आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है। ग्रेटर नोएडा के पास यमुना सिटी में होटल बनाने से लेकर निर्मित व्यावसायिक दुकानें खरीदने के लिए तैयार हो जाइए। 8 मई से अलग-अलग श्रेणी की प्लॉट योजना शुरू होने जा रही है। दुकानों और प्लॉटों का आवंटन नई कीमतों पर होगा।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि शहर में प्लॉट योजना 8 मई से शुरू होने जा रही है। इनका ब्रॉशर तैयार हो चुका है और विज्ञापन प्रकाशित हो गया है। प्राधिकरण की सेक्टर-28 और 29 में सात प्लॉट पर होटल के लिए योजना लाने की तैयारी है। यहां पर तीन, चार व पांच सितारा होटल बना सकेंगे। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून होगी और 16 जुलाई को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन होगा।
वहीं, सेक्टर-20 और 22डी में दो प्लॉटों की फ्यूल फीलिंग स्टेशन की योजना आएगी। आवेदन 6 जून तक चलेंगे, जबकि ई-नीलामी प्रक्रिया 3 जुलाई को होगी। इसके अलावा व्यावसायिक फुटप्रिंट के लिए सेक्टर-22ए में 6 भूखंडों की योजना शुरू की जाएगी। आवेदन 6 जून तक कर सकेंगे। वहीं, ई-नीलामी प्रक्रिया 9 जुलाई को होगी।
प्राधिकरण ने निर्मित दुकानों के लिए भी योजना शुरू की है। सेक्टर-22डी में प्राधिकरण की निर्मित दुकानें हैं। इनमें तीन दुकानें ग्राउंड फ्लोर और दो फर्स्ट फ्लोर पर हैं। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून है, जबकि ई-नीलामी प्रक्रिया 27 जून को होगी। यमुना प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों की योजना भी शुरू करने जा रहा है।
इस बार प्राधिकरण की नई औद्योगिक नीति के तहत दो श्रेणी में प्लॉट योजना शुरू करने की तैयारी है। आवेदन की 8 मई से शुरू हो जाएगी। योजना में 8000 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के 50 प्लॉट शामिल किए गए हैं। इनमें टॉय पार्क के लिए दो, अपैरल पार्क के लिए 10, हस्तशिल्प पार्क के लिए पांच और एमएसएई व सामान्य औद्योगिक इकाई के लिए 33 प्लॉट शामिल हैं। इसके अलावा 8000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में पांच प्लॉटों की योजना शुरू होगी। इनमें टॉय पार्क के दो, अपैरल का एक और एमएसएमई व सामान्य औद्योगिक इकाई के लिए दो प्लॉट शामिल किए गए हैं। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित है और ई-नीलामी प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 को पूरी होगी।
प्ले स्कूल के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे
प्राधिकरण की क्षेत्र में प्ले स्कूल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, सामाजिक कल्याण के लिए भी प्लॉट की योजना लाने की तैयारी है। प्ले स्कूल के लिए 16 प्लॉट की योजना आएगी। इसके अलावा नर्सिंग होम, विश्वविद्यालय, एक मेडिकल कॉलेज के लिए भी योजना आएगी। अगले सप्ताह तक इन योजनाओं को शुरू करने का प्लान किया जा रहा है।