बस्ती में सभी सर्किल के एक-एक थाने पर ‘पिंक बूथ : परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ
Basti News - बस्ती जिले के चार सर्किलों में 'पिंक बूथ: परिवार परामर्श केन्द्र' का शुभारंभ हुआ। इस पहल का उद्देश्य महिला सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देना है। डीआईजी दिनेश कुमार और एसपी अभिनंदन ने इसकी महत्ता पर जोर...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के सभी चार सर्किल के एक-एक थाने पर मंगलवार को ‘पिंक बूथ : परिवार परामर्श केन्द्र का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रशासन, पुलिस के आला अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे। डीआईजी दिनेश कुमार पी व एसपी अभिनंदन ने कहा कि महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने की यह अनोखी पहल है। जिले में सदर सर्किल के थाना कोतवाली, रुधौली सर्किल के थाना रुधौली, हर्रैया सर्किल के थाना हर्रैया और कलवारी सर्किल के थाना नगर में पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया है। इसका मकसद दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाने, महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने के साथ ही महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना है।
इस अनोखी पहल के अंतर्गत पीड़ित महिलाओं को नजदीकी केंद्रों से त्वरित सहायता मुहैया कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।