PESA Law Unimplemented in Jharkhand After 28 Years Urgent Action Needed गठबंधन सरकार के बाद भी राज्य में पेसा कानून लागू नहीं: धान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPESA Law Unimplemented in Jharkhand After 28 Years Urgent Action Needed

गठबंधन सरकार के बाद भी राज्य में पेसा कानून लागू नहीं: धान

झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं हो पाया है, जबकि इसे बने 28 वर्ष हो गए हैं। आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक देवकुमार धान ने रांची प्रेस क्लब में कहा कि सरकार के बावजूद ग्रामसभा को अधिकार नहीं दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
गठबंधन सरकार के बाद भी राज्य में पेसा कानून लागू नहीं: धान

रांची, वरीय संवाददाता। पेसा कानून के बने हुए 28 वर्ष हो गए, वहीं झारखंड निर्माण को 25 साल गुजरने के बाद भी अभी तक राज्य में यह कानून लागू नहीं हो पाया। ये बातें आदिवासी समन्वय समिति, झारखंड के संयोजक देवकुमार धान ने मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गठबंधन की सरकार है, फिर भी पेसा का नियमावली बनाकर ग्रामसभा को अधिकार नहीं दिया गया। सीएनटी और एसपीटी एक्ट के रहते हुए भी आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। मौके पर सिंकदर हेमब्रोम, फूलचंद तिर्की, संजय तिर्की, बलकू उरांव, नारायण उरांव, लक्ष्मी टुडू, मेघलाल सोरेन, परनू उरांव, दर्शन गंझू सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।