Illegal Pathology Lab Sealed in Jograjpur Amid Health Department Crackdown सेहरामऊ क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब को किया सील, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Pathology Lab Sealed in Jograjpur Amid Health Department Crackdown

सेहरामऊ क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब को किया सील

Pilibhit News - जोगराजपुर में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित एक पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है। सीएमओ के निर्देश पर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। लैब में कोई पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं मिला। कार्रवाई के बाद आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 7 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
सेहरामऊ क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब को किया सील

जोगराजपुर में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित एक पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है। इसकी सीएमओ से भी शिकायत की गई थी। टीम की इस कार्रवाई से आसपास के झोलाछाप दुकान में शटर डालकर भाग गए। टीम ने एक ऐसे ही क्लीनिक पर नोटिस भी चस्पा किया है। तहसील क्षेत्र में इस समय झोलाछापों के अलावा बिना पंजीकरण की लैब की भरमार है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इसमें कार्रवाई करते है। मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ.मनीष राज शर्मा ने स्थानीय पुलिस के साथ गांव जोगराजपुर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लखनऊ लैब को चेक किया गया।

लैब में मौजूद लोग पंजीकरण के अलावा अन्य पेपर नहीं दिखे सके। इसपर लैब को सील कर दिया गया। एमओआईसी ने बताया कि इसके अलावा पास के ही एक क्लीनिक जो बंगाली डाक्टर के नाम से जाना जाता है। वह दुकान बंदकर भाग गया। दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।