सेहरामऊ क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब को किया सील
Pilibhit News - जोगराजपुर में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित एक पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है। सीएमओ के निर्देश पर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। लैब में कोई पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं मिला। कार्रवाई के बाद आसपास...

जोगराजपुर में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित एक पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है। इसकी सीएमओ से भी शिकायत की गई थी। टीम की इस कार्रवाई से आसपास के झोलाछाप दुकान में शटर डालकर भाग गए। टीम ने एक ऐसे ही क्लीनिक पर नोटिस भी चस्पा किया है। तहसील क्षेत्र में इस समय झोलाछापों के अलावा बिना पंजीकरण की लैब की भरमार है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इसमें कार्रवाई करते है। मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ.मनीष राज शर्मा ने स्थानीय पुलिस के साथ गांव जोगराजपुर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लखनऊ लैब को चेक किया गया।
लैब में मौजूद लोग पंजीकरण के अलावा अन्य पेपर नहीं दिखे सके। इसपर लैब को सील कर दिया गया। एमओआईसी ने बताया कि इसके अलावा पास के ही एक क्लीनिक जो बंगाली डाक्टर के नाम से जाना जाता है। वह दुकान बंदकर भाग गया। दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।