Tragic Love Story Young Woman Dies by Poisoning Days Before Wedding Boyfriend Accused of Inciting Suicide प्रेमिका की मौत पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Love Story Young Woman Dies by Poisoning Days Before Wedding Boyfriend Accused of Inciting Suicide

प्रेमिका की मौत पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - खुटार में एक प्रेमिका की शादी से पांच दिन पहले जहर खाकर मौत हो गई। उसके प्रेमी पवन कश्यप की हालत गंभीर है। लड़की के परिजनों ने प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की मौत पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुटार, संवाददाता। शादी से पांच दिन पहले जहर खाकर प्रेमिका की मौत हो गई थी, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस मामले में लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ने लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाया। खुटार क्षेत्र के गांव रुजहाखुर्द निवासी बहादुर लाल ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी का गांव के ही पवन कशयप के साथ काफी समय से मिलना जुलना चल रहा था। उसकी बेटी की आने वाली 9 में को तिलक व 10 मई को उसकी बेटी की बारात आनी थी।

शनिवार सुबह 4 बजे पवन कश्यप दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया और कमरे में सो रही बेटी से मिलने पहुंच गया। उसने बेटी को नींद से उठाकर बातचीत व भागने की बात कहने लगा। जिस पर आहट होने पर छत पर लेटा उसका बेटा करण कुमार व दामाद को कमरे में दो लोगों की बातचीत होती सुनाई दी, जिस पर उसका बेटा करण कुमार व दामाद ने छत से नीचे जाकर कमरे में देखा तो पवन कश्यप उसकी बेटी को अपनी गोद में सिर रखकर रो रहा था और बेटी का पूरा शरीर नीला हो चुका था, जिस पर उसके बेटे व दामाद ने चीख पुकार मचाई तो पूरा परिवार नींद से जाग गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन कश्यप व बेटी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पवन कश्यप के खिलाफ जबरन आत्महत्या करने को उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर पवन कश्यप का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।