खतौली एसडीएम मुख्यालय से अटैच, तहसीलदार का जानसठ तबादला
Muzaffar-nagar News - खतौली के एसडीएम मोनालिसा जौहरी और तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर की नाराजगी के चलते स्थानांतरित किया गया। अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण फरियादियों को परेशानी...

खतौली। ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर की नाराजगी का खामियाजा खतौली के एसडीएम व तहसीलदार को भारी पड़ गया। डीएम के आदेश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी को जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया, जबकि तहसीलदार को जानसठ तहसील में तबदला कर दिया। दोनों अधिकारियों के बीच समन्वय न होने की वजह से फरियादी परेशान थे। उधर, जिला मुख्यालय से संजय सिंह को खतौली का एसडीएम नियुक्त किया है। सतीश बघेल को तहसीलदार बनाया गया है। पिछले दिनों प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने तहसील का औचक निरीक्षण किया था। लोगों की शिकायत पर तहसीलदार से कड़ी नाराजगी जताई थी।
यहां तक कि तहसीलदार के कार्यालय और कोर्ट का ताला लगा दिया था। इसकी जांच सीडीओ कमल किशोर को सौंपी गई थी। सोमवार को सीडीओ ने जांच कर कार्यालय व कोर्ट का ताला खुलवा दिया। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त रूख अपनाते हुए एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी को जहां जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया। वहीं तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को जानसठ तहसील तबादला कर दिया गया। बता दें कि क्षेत्र में बडे स्तर पर अवैध कालोनियां काटी जा रही थीं। इतना ही नहीं पंचायती जमीन पर जबरन कब्जा कर रास्ता भी बना दिया गया। दोनों अधिकारियों के जाने से एक बार फिर से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।