Baba Shyam Mahotsav Grand Celebration Planned on May 29 in Bilaspur समिति ने श्री श्याम महोत्सव की रूप रेखा तैयार की, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBaba Shyam Mahotsav Grand Celebration Planned on May 29 in Bilaspur

समिति ने श्री श्याम महोत्सव की रूप रेखा तैयार की

Rampur News - बिलासपुर में बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति ने 29 मई को होने वाले श्री श्याम महोत्सव की रूपरेखा तैयार की। इस वर्ष यह नौवां महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें भजन गायक जयशंकर चौधरी, ज्ञान पंकज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 7 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
समिति ने श्री श्याम महोत्सव की रूप रेखा तैयार की

बिलासपुर। बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर 29 मई को आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंगलवार को नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित एक धर्मशाला में समिति के पदाधिकारी एकत्रित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अतिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 29 मई को नौवां श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम अत्यंत भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में महामंत्री सचिन अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम महोत्सव में कोलकाता से भजन गायक कलाकार जयशंकर चौधरी, दिल्ली से ज्ञान पंकजतथा रूद्रपुर उत्तराखंड से रितेश मनोचा बाबा का गुणगान करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन झील के निकट खेल मैदान किया जाएगा। साथ ही 29 मई को शाम पांच से मोहल्ला साहूकारा से बाबा की निशानी यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर उसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पंकज एडवोकेट, अमित अग्रवाल गुड्डू सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।