लिफ्ट कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार
Lucknow News - गोमतीनगर विस्तार में सोमवार को लिफ्ट कंपनी के इंजीनियर पर हमले के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इंजीनियर प्रभात लोहानी और उनके कर्मचारियों पर शंख इंटरप्राइजेज के मालिक श्रवण कुमार...

गोमतीनगर विस्तार सेक्टर एक में सोमवार दोपहर शंख इंटरप्राइजेज के मालिक के घर पर लिफ्ट कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों पर हमले के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मेसर्स जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर प्रभात लोहानी सोमवार को वरदान गोमतीनगर विस्तार में शंख इंटरप्राइजेज के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा के घर लिफ्ट लगाने गए थे। इंजीनियर के साथ उनकी कंपनी के कर्मचारी पवन यादव, राजमनी मौर्या, अभिलांशु त्रिपाठी और प्रवेश कुमार भी थे। प्रभात लोहानी के मुताबिक इस बीच श्रवण कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्हें जमकर पीटा, बंधक बना लिया और फिर उल्टा लटका दिया था।
प्रभात ने इस मामल में श्रवण कुमार उनके कर्मचारी आलोक पांडेय, संगम, अभिरल अग्रवाल और उपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि इस मामले में आलोक पांडेय, प्रशांत और उपेंद्र के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।