मुरुमडीह में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
राजनगर के मुरुमडीह में श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिति द्वारा अष्टम पहर श्री श्री अखंड जुगल हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण को भोग चढ़ाया और सुख, शांति, रोग मुक्त...

राजनगर। प्रखंड क्षेत्र के मुरुमडीह में मंगलवार को श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन समिति की ओर से अष्टम पहर श्री श्री अखंड जुगल हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यह हरि संकीर्तन बुधवार को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। हरिनाम संकीर्तन में राधा कृष्ण को भोग चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी। सभी भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर सुख शांति , रोग मुक्त , विश्व शांति एवं खुशहाली के लिए कामना किया। मुरुमडीह गांव हरि भक्ति में डूबा रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्केशन राउत, गोपाल मंडल, प्रदीप स्वाईं , सुरेश कुमार राउत, चंदन राउत, प्रमोद बेउरा, राजेश कुमार राउत, अजय नायक, दीपक बेउरा, घासीराम तांती आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।