Operation Sindoor Pakistanis giving evidence of Indian attack many videos of missile attack surfaced Operation Sindoor: पाकिस्तानी ही दे रहे भारत के हमले के सबूत, मिसाइल अटैक के कई VIDEO आए सामने, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor Pakistanis giving evidence of Indian attack many videos of missile attack surfaced

Operation Sindoor: पाकिस्तानी ही दे रहे भारत के हमले के सबूत, मिसाइल अटैक के कई VIDEO आए सामने

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह बदला लिया है। इन मिसाइल हमलों के वीडियो पाकिस्तानी नागरिकों के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
Operation Sindoor: पाकिस्तानी ही दे रहे भारत के हमले के सबूत, मिसाइल अटैक के कई VIDEO आए सामने

India attack on Pakistan: भारत ने पहलगाम हमले का बदले लेते हुए पाकिस्तान के 100 किमी अंदर घुसकर आतंकवादियों के 9 अलग-अलग ठिकानों पर हमला बोल दिया है। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मसूद अजहर के बहावलपुर स्थित मदरसे को मिट्टी में मिला दिया गया। जैश-ए-मोहम्मद के 4 और लश्कर के 3 ठिकानों को तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह बदला लिया है। इन मिसाइल हमलों के वीडियो पाकिस्तानी नागरिकों के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के हिस्से के रूप में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर संयुक्त हवाई हमले किए जिसमें SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री से लैस राफेल जेट विमानों का उपयोग करके नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। ये हमले भारतीय वायु क्षेत्र के भीतर से भारतीय नौसेना की संपत्तियों की मदद से किए गए।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी धरती पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया, जिसमें कोई भी भारतीय विमान नहीं गिरा। इस ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायु सेना ने कई लक्ष्यों को निशाना बनाया।

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानों पर स्ट्राइक कर बड़ी कारवाई की है। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। यह कारवाई 6 मई की रात की गई। इन कार्रवाइयों में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। सेना ने सात मई तड़के 1.49 बजे ऑपरेशन पूरा होने का एक बयान जारी किया। इसमें 9 स्थानों पर स्ट्राइक करने की पुष्टि की गई है। आज सुबह 10 बजे इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक प्रहार, किन-किन ठिकानों पर लिया पहलगाम का बदला
ये भी पढ़ें:भारत के हमले को मजहबी रंग देने में जुटा पाक, बोला- हमारी मस्जिदें शहीद कर दीं
ये भी पढ़ें:भारत ने लिया पहलगाम का बदला तो बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर 3 भारतीयों की हत्या

बयान में कहा गया है कि सिर्फ आतंकी शिविरों पर हमले किए गये हैं किसी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया गया है। यानी भारत ने कोई उकसावे की कार्रवाई नहीं की है। समझा जाता है कि डिप्लोमेटिक चैनल से इसकी सूचना पाकिस्तान को भी दी जाएगी।

स्ट्राइक के पहले पूरे सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान के किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए सैन्य सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं । सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में जिन स्थानों पर स्ट्राइक की गई है उनमें बहावलपुर में मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल है। सेना ने पोस्ट किया, 'न्याय हुआ, जय हिंद!'