Khushboo Patani Trains People for Air Strike and Blackout in Case Attack Happens जंग के हालातों में खुद को कैसे बचाएं, खुशबू पाटनी ने कराई मॉक ड्रिल, सिखाया हवाई हमले की स्थिति में क्या करें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKhushboo Patani Trains People for Air Strike and Blackout in Case Attack Happens

जंग के हालातों में खुद को कैसे बचाएं, खुशबू पाटनी ने कराई मॉक ड्रिल, सिखाया हवाई हमले की स्थिति में क्या करें

खुशबू पाटनी का यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। दिशा पाटनी की बहन ने सिखाया है कि अगर देश पर हवाई हमला होता है या ब्लैकआउट की स्थिति बनती है तो ऐसे में आपको क्या नहीं करना चाहिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
जंग के हालातों में खुद को कैसे बचाएं, खुशबू पाटनी ने कराई मॉक ड्रिल, सिखाया हवाई हमले की स्थिति में क्या करें

पिछले दिनों एक बच्ची को बचाकर अचानक सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों को जंग के हालातों में खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए हैं। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और सरकार की तरफ से भी नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए मॉक ड्रिल्स करवाने की बात कही गई। इसी बीच खुशबू पाटनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लोगों को सिखाया है कि अगर कल को जंग के हालात बनते हैं तो हवाई हमले या ब्लैकआउट की स्थित में आपको किस तरह खुद को बचाना है। खुशबू पाटनी ने अपने वीडियो में कहा, "जय हिंद सभी को। आज मैं आप लोगों को कुछ मॉक ड्रिल्स सिखाना चाहूंगी जो आपदा की स्थिति में, दुश्मन के हमले में और हवाई हमले की स्थिति में आपके बहुत काम आएंगी।"

हवाई हमले की स्थिति में क्या करना चाहिए

मॉक ड्रिल्स होती ही इसलिए हैं ताकि कम के कम नुकसान हो आम लोगों को और दुश्मन का इरादा कमजोर पड़ जाए। सबसे पहले हम बात करेंगे हवाई हमले में सायरन की, ये ऐसी आवाजें होती हैं तो आपको हरकत करनी है खुद को बचाने के लिए। इसका मतलब यह है कि हवाई हमला होने वाला है। आप सुरक्षित जगह पर चले जाएं। इसमें दो चीजें हो सकती हैं, या आप घर पर हो सकते हो या आप बाहर हो सकते हो जब ऐसी आवाज आएगी। अगर घर पर हैं तो ग्राउंड फ्लोर पर जाने की कोशिश करें और एक ऐसे कमरे में जाएं जो बहुत मजबूती से बनाया गया है।"

धमाकों की स्थिति में कैसे खुद को बचाएं

खुशबू पाटनी ने समझाया कि यह ऐसा कमरा होना चाहिए जो आपके घर में जितना हो सके अंदर की तरफ हो। वहीं अगर आपके घर में बेसमेंट है या अंडरग्राउंड पार्किंग है तो इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। मेजर खुशबू ने कहा, “लेकिन कल्पना कीजिए कि आप बाहर हैं, तो ऐसे में आपको भीड़-भाड़ वाली जगह से बिलकुल दूर हो जाना है। बड़ी-बड़ी इमारतों से बिलकुल बाहर हो जाना है। क्योंकि जब एयर स्ट्राइक होती है तो इमारतों पर ही मारा जाता है। ऐसे में जितना भी मलबा होता हो सब आप पर गिरेगा। आपको खुले मैदानों में जाना है और वहां जमीन पर अपना सिर बचाकर लेट जाना है।”

ब्लैक आउट वाली स्थिति में क्या करें लोग

खुशबू ने बताया कि आपको ऐसे में किसी चीज का कवर चाहिए होगा। जब कोई हमला होता है तो किसी इमारत या दीवार की आड़ ली जाती है लेकिन जब कुछ नहीं होता है तब ऐसे में जमीन की आड़ ली जाती है। ताकि जो एयर वेव्स या शॉक वेव्स हैं वो कम से कम आएंगी। वहीं अगर ब्लैक आउट होता है तो आपको घर में सब कुछ बंद कर देना है और पूरी तरह अंधेरा कर देना है। ऐसी स्थिति में हमें सारे पर्दे बंद कर देने हैं। खुशबू ने यह भी बताया कि आपको कब और कैसी स्थिति में घर छोड़ना पड़ सकता है। वीडियो पर ढेरों लोगों के रिएक्शन्स आए हैं और लोगों ने यह जरूरी बातें सिखाने के लिए खुशबू का शुक्रिया अदा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।