vikrant massey replaces kartik aaryan in dostana 2? कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर विक्रांत मैसी दोस्ताना 2 में निभाएंगे लीड रोल? लक्ष्य भी दिखेंगे साथ, Bollywood Hindi News - Hindustan

कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर विक्रांत मैसी दोस्ताना 2 में निभाएंगे लीड रोल? लक्ष्य भी दिखेंगे साथ

करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी के होने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर विक्रांत मेकर्स की पहली पसंद है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर विक्रांत मैसी दोस्ताना 2 में निभाएंगे लीड रोल? लक्ष्य भी दिखेंगे साथ

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 लंबे समय से खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन साल 202 में कार्तिक और करण जौहर के बीच क्रिएटिव आइडियाज को लेकर विवाद की खबर सामने आई थी। तभी ये फिल्म ठंडे बस्ते में बंद पड़ी थी। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में विक्रांत मैसी की एंट्री हो गई है।

विक्रांत मैसी दोस्ताना 2 के लिए मेकर्स की पहली पसंद

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, “जब प्रोडक्शन हाउस में रोम-कॉम को दोबारा करने के बारे में शुरुआती बातचीत शुरू हुई, तो लक्ष्य को बनाए रखना कोई बड़ी बात नहीं थी।” दोस्ताना सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है और प्रोड्यूसर सीक्वल के लिए एक नई जोड़ी चाहते थे। विक्रांत मैसी पहली पसंद हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया, “अगर प्रोड्यूसर दोस्ताना 2 को आगे बढ़ाते हैं तो वह (विक्रांत मैसी) पहली पसंद हैं। टीम, ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहती है जो केमिस्ट्री और गंभीर किरदार को निभा सके। विक्रांत उस ब्रीफ में फिट बैठते हैं।”

कार्तिक आर्यन के साथ विवाद

बता दें, साल 2021 में धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से ऑफिसियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए बताया गया था वो दोस्ताना 2 क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से रोक रहे हैं। इसके बाद से कार्तिक और करण जौहर के बीच विवाद की खबर थी।हालांकि , समय के साथ ये विवाद अब खत्म हो चुका है और दोनों फिल्म नागजिला में साथ काम कर रहे हैं। हाल में एक्टर-फिल्ममेकर ने अपनी इस नई जर्नी का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। नागजिला अगले साल अगस्त में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।