Electricity Officials Address Low Voltage Issues in Telian Ka Purwa Village After Local News Coverage बिजली कर्मियों ने किया गांव का सर्वे, ढीले तारों को कसवाया, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElectricity Officials Address Low Voltage Issues in Telian Ka Purwa Village After Local News Coverage

बिजली कर्मियों ने किया गांव का सर्वे, ढीले तारों को कसवाया

Kausambi News - सिराथू तहसील के तेलियन का पुरवा गांव में लो-वोल्टेज की समस्या को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद जेई टीम गांव पहुंची। ढीले केबल को टाइट किया गया और जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों ने किया गांव का सर्वे, ढीले तारों को कसवाया

सिराथू तहसील के कूरामुरीदन विद्युत उपकेंद्र के तेलियन का पुरवा गांव की लो-वोल्टेज की समस्या को आखिरकार अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जेई टीम के साथ गांव पहुंचे। सर्वे करने के साथ ही ढीले केबल को टाइट करवाया। गांव में जल्द ही 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगेगा। तेलियन का पुरवा गांव के लोग एक महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। 25 केवीए का गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे दो दर्जन से अधिक घरेलू कनेक्शन और 16 लोगों को व्यावसायिक कनेक्शन दिया गया है।

कैमा बाजार के कुछ दुकानदारों को भी यहां से बिजली आपूर्ति होती थी। ट्रांसफॉर्मर की क्षमता कम होने की वजह से लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पंखा, कूलर, फ्रिज, सबमर्सिबल आदि शोपीस बनकर रह गए थे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पहले यूपीपीसीएल लखनऊ ने इसे संज्ञान में लेकर जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए। मंगलवार को जेई आशीष कुमार मौर्य टीम के साथ गांव पहुंचे। ढीले बिजली के तारों को कसवाया। गांव का सर्वे करने के बाद जेई ने कहा कि 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल्द लगवाया जाएगा। इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।