पहलगाम हमले पर टिप्पणी में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ केस
Varanasi News - वाराणसी में कैंट पुलिस ने सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। भाजपा नेता मुरलीधर सिंह की शिकायत पर यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक वायरल वीडियो जारी किया, जो देश की एकता और आंतरिक...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम हमले के बाबत भ्रामक बयान देने के मामले में कैंट पुलिस ने विधान परिषद में विरोधी दल के नेता और सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। भाजपा नेता की तहरीर पर कार्रवाई की गई। अनौला (टकटकपुर) निवासी मुरलीधर सिंह भाजपा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी हैं। उन्होंने कैंट थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि एमएलसी लाल बिहारी यादव ने एक वीडियो वायरल किया है, जो देश की एकता, अखंडता, आपसी सद्भाव और भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने वाला है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वायरल वीडियो से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।