क्षतिग्रस्त होकर बंद पड़ा भांगाहिड़ का जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान
कुंडहित, प्रतिनिधि।भीषण गर्मी में भांगाहिड़ गांव में एक महीने से जलमीनार खराब है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

क्षतिग्रस्त होकर बंद पड़ा भांगाहिड़ का जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान कुंडहित, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी में भांगाहिड़ गांव में एक महीने से जलमीनार खराब है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित लोग दूसरे टोले से बाल्टी से पानी भरकर लाने को मजबुर हो रहे हैं। जहां बंद पड़े जलमीनार को लेकर विभाग और संवेदक मौन साधे हुए है। वहीं ग्रामीण मिथुन बाद्यकर, तुड़ो बाद्यकर राजेश बाउरी, विकास बाउरी, सामराय बाद्यकर, कालासोना बाउरी,नरेश बाउरी, लखीन्दर बाउरी,जगत वाद्यकर युक्ता मंडल, सुखदेव बाउरी, पिंटू बाद्यकर, विश्वनाथ बाद्यकर आदि ने बताया कि हर घर नल से जल योजना के तहत दो साल पहले बना है।
जिससे हर घर में ठीक ठाक पानी मिल रहा था। लेकिन एक महीने पहले आंधी तूफान ने सोलर पैनल को उखाड़ कर फेंक दिया। जिससे दो सोलर प्लेट टूट गया है। सोलर प्लेट टूट जाने से ग्रामीणों को लगभग एक महीना से पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इस जलमीनार से लगभग 50 घरो को कनेक्शन दिया गया है। फिलहाल लोग दूसरे टोले जाकर पीने के लिए पानी ला रहे हैं। बताया कि सोलर प्लेट का एंगल काफी कमजोर था। जलमीनार की टंकी तक चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं बनाई गई है। संवेदक द्वारा इस जलमीनार में सीढ़ी नहीं लगाया गया है, और जैसे तैसे कार्य को पूर्ण किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अधिकारी की जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक जलमीनार को ठीक नहीं किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल से जल योजना के तहत बने जलमीनारो में आए दिन लगातार शिकायतें आ रही है। संवेदको द्वारा कई जगह काम अधूरा छोड़ दिया गया है वहीं कई स्थानों पर ठीक से कार्य नहीं किया गया है। योजना की उच्च स्तरीय जांच कराने से बड़े घोटाला सामने आ सकते है। क्या कहते हैं कनीय अभियंता इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता अमन कुमार ने बताया कि भांगाहिड़ के जलमीनार का सोलर प्लेट एजेंसी संवेदक द्वारा लगवाया जाएगा। एजेंसी को जल मीनार खराब होने की सूचना दी गई है । फोटो कुंडहित 02 : विरोध और आक्रोश जताते ग्रामीण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।