Bihar Government Launches Artist Registration Portal for Enhanced Support ‘योजनाओं का लाभ लेने को कलाकार कराएं रजिस्ट्रेशन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Government Launches Artist Registration Portal for Enhanced Support

‘योजनाओं का लाभ लेने को कलाकार कराएं रजिस्ट्रेशन

मधुबनी में बिहार सरकार ने कलाकारों के लिए एक पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। इससे कलाकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे उन्हें प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
‘योजनाओं का लाभ लेने को कलाकार कराएं रजिस्ट्रेशन

मधुबनी, नगर संवाददाता। अब कलाकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कई तरह की सुविधाएं कलाकारों उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में मिथिला पेंटिंग सहित विभन्नि विधाओं के करीब एक लाख से अधिक कलाकार हैं। कलाकारों को एक डिजिटल पहचान और व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है, जो राज्य के विविध रचनात्मक समुदाय को एकजुट करने और उत्थान के उद्देश्य से एक नई पहल है। 12 अप्रैल 2025 को ‘सरकारी कार्यक्रमों में मंच संग मिले मदद तो धुन से जीवंत होगी संस्कृतिशीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी।

मधुबनी के जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने बिहार आर्टस्टि रज्ट्रिरेशन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल से सम्मानित दव्यिांग और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को खास फायदा होगा। सरकार का मकसद है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले। रजिस्ट्रेशन की यह है प्रक्रिया: पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजस्टिर नाव विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के अवसर के साथ पुरस्कारों और मान्यताओं के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वह इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो जिला में स्थापित कला एवं संस्कृति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए धीरज कुमार-8092359297 और राजू कुमार-9931784826 से संपर्क किया जा सकता है। शास्त्रीय नृत्य, गायन, लोकगीत, नाट्य विधा, चत्रिकला, मूर्ति कला, मंच संचालन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सरकारी योजनाओं, पुरस्कारों, प्रशक्षिण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक महोत्सवों में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा गुमनाम व्यवस्था के साथ चल रहे राज्य भर के कलाकारों के लिए एक सुनहरा मौका प्रदान किया गया है। राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा पोर्टल यह पोर्टल राज्य के कलाकारों को राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच का पहचान दिलाने में मदद करेगा। पोर्टल पर पंजीकृत कलाकारों की जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को मिलेगी। जिसके तहत यह संज्ञान में होगा कि मधुबनी जिले में किसी किस विधा के कितने कलाकार हैं , किनको मौका मिला है, किन को नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।