Suspicious Death of Young Man in Sonouli Family in Mourning संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuspicious Death of Young Man in Sonouli Family in Mourning

संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

Maharajganj News - -सोनौली के शेख फरेंदा गांव का मामलासोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में सोमवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में सोमवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके कमरे में छत की कुंडी में फंदे से लटकता मिला। मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो सनसनी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव निवासी सुरेश गुप्ता (35) सोमवार की रात रोज की तरह कमरे में सोने गया। चर्चाओं के अनुसार पारिवारिक कलह भी इस घटना की वजह है। रात में उसने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुरेश गुप्ता की शादी 10 वर्ष पहले खनुआ गांव की प्रमिला के साथ हुई थी। मृतक सुरेश गुप्ता के तीन बच्चे हैं। बड़ा पुत्र श्रेयांस 8 वर्ष, बच्ची साक्षी 6 वर्ष और छोटी बच्ची तीन वर्ष की है। इस घटना के बाद सुरेश की माता मीरा देवी और पत्नी प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है। खनुआ चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। ससुर कन्हैया लाल गुप्ता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।